संभल हिंसा में मारे गए युवकों के परिजन पहुंचे दिल्ली, राहुल गांधी से की मुलाकात…

बीते दिनों भी राहुल गांधी इन्हीं चारो युवकों के परिवार से मिलने के लिए जिले का दौरा करने जा रहे थे। हालांकि DM के आदेश के...

कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा मारे गए युवकों के परिजनों से मुलाकात की। खबर है कि यह मुलाकात मंगलवार यानी 10 दिसंबर को राजधानी दिल्ली में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता रिजवान कुरैशी, सचिन चौधरी और प्रदीप नरवाल, मृतक के परिजनों को संभल से दिल्ली लेकर पहुंचे।

बीते दिनों भी राहुल गांधी इन्हीं चारो युवकों के परिवार से मिलने के लिए जिले का दौरा करने जा रहे थे। हालांकि DM के आदेश के बाद उन्हें संभल से पहले ही गाजीपुर बॉर्डर पर रोक दिया था।

बता दें, संभल में बीते 24 नवम्बर को हिंसा और उपद्रव की घटना सामने आई थी। इस दौरान हिंसा में गोलीबारी और पथराव भी हुआ था। जिसके चलते कुल 4 लोग मारे गए थे।

Related Articles

Back to top button