
टीवी के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. शो इस बार नए तारक मेहता यानी सचिन श्रॉफ को लेकर चर्चा में आ गया है. लंबे समय से तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस करने की बात चल रही थी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गोकुलधाम में सचिन श्रॉफ की एंट्री हुई। लेकिन फैन्स सचिन श्रॉफ को तारक मेहता के रूप में पसंद नहीं कर रहे हैं.
सोशल मीडिया की सबसे अच्छी बात यह है कि यहां लोग खुलकर अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस भी ऐसा ही कर रहे हैं. शो में शैलेश लोढ़ा की जगह सचिन श्रॉफ को देख लोग इंटरनेट पर अपने दिल की बात कहने लगे हैं. इससे पहले कि हम और कुछ कहें, इन ट्वीट्स पर एक नज़र डालें.
#TMKOC
— INDIAN BATMAN 🇮🇳 (@SANTANU32732174) September 13, 2022
My reaction when I saw new mehta saheb😮 pic.twitter.com/zrQ83vxVSg
#TMKOC
— INDIAN BATMAN 🇮🇳 (@SANTANU32732174) September 13, 2022
Me Watching old episodes ❤💕 pic.twitter.com/uWhSRGf81Q
What kind of editing is this @TMKOC_NTF ? Disgusting! You guys should understand when to put an end to a show. #AsitModi & @sabtv is just ruining an iconic show for their greed. Better start the telecast from Episode 1 again on the same time slot. #TMKOC pic.twitter.com/lOeHe72nWX
— Ansh Saxena (@anshh_saxenaa) September 13, 2022
इन ट्वीट्स को पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि लोगों के लिए नए तारक मेहता (सचिन श्रॉफ) को स्वीकार करना कितना मुश्किल है। शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता के साथ लंबा समय बिताया। उन्होंने शो में न केवल तारक मेहता का किरदार निभाया, बल्कि उसे खुलकर जिया भी। वह इस रोल में इस तरह उतरे कि अब लोग शो में उनकी जगह सचिन श्रॉफ को नहीं देख पा रहे हैं.
शो में एंट्री के बारे में बात करते हुए सचिन श्रॉफ ने कहा था कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला टीवी शो है. तारक मेहता का रोल देने के लिए सचिन ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी का भी शुक्रिया अदा किया। सचिन ने कहा कि शो की पूरी स्टारकास्ट ने उनका बेहद भव्य तरीके से स्वागत किया. अभिनेता ने यह भी कहा कि टीम के साथ काम करने का उनका अनुभव अच्छा रहा। इसके साथ ही हम तारक मेहता के रोल के साथ न्याय करने की पूरी कोशिश करेंगे.
सचिन श्रॉफ ने कहा है कि वह अपने किरदार के साथ न्याय करेंगे, लेकिन पहले एपिसोड के बाद फैंस के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वह एक अलग कहानी कह रही है। खैर, अभी तो शुरुआत है। देखते हैं सचिन शो में रहकर फैन्स को कितना इम्प्रेस करते हैं. सवाल ये भी है कि क्या फैन्स कभी शैलेश लोढ़ा की जगह नए एक्टर को उतना प्यार दे पाएंगे.