टी 20 वर्ल्ड कप 2021 में टीम इंडिया को अपने दूसरे मुकाबले में भी करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को 111 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 14.3 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया
न्यूजीलैंड से हार के बाद टीम इंडिया के सेमीफाइलन में पहुंचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। वहीं टीम इंडिया की हार से निराश फैंस ट्विटर पर आईपीएल को बैन करने की मांग कर रहे हैं। फैंस ट्विटर पर लिख रहे है कि, जब टीम इंडिया इंटरनेशनल लेवल पर अच्छा परफॉर्मेंस नही कर रही है तो इतनी महंगी लीग करा के क्या फायदा।
इसके साथ ही फैंस मेंटर धोनी पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं. आपको बता दें कि बीसीसीआई ने महेंद्र सिंह धोनी को इस टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का मेंटर बनाया था।