वाराणसी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वाँ जन्मदिन 17 सितंबर मंगलवार को मनाया जाएगा। पीएम के जन्मदिन की एक दिन पूर्व उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्साह का माहौल है। पीएम मोदी के दीर्घायु के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भगवान शिव के मंदिर में अनुष्ठान कर शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। तो वही पीएम मोदी के एक प्रसंशक ने जन्मदिन के पूर्व पीएम मोदी के नाम से संकट मोचन हनुमान मंदिर के करीब आधे किलो सोने से तैयार मुकुट को चढ़ाया। पीएम के संसदीय क्षेत्र में जन्मदिन के अवसर पर भव्य आयोजन किए जाने की तैयारी है।
भगवान शिव के 74 लीटर दूध से हुआ दुग्धाभिषेक,41 लाख का चढ़ाया गया सोना
पीएम मोदी के 74 वें बीजेपी के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारियों ने पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर शिवालय में 74 लीटर दूध से दुग्धाभिषेक किया। पीएम के स्वास्थ्य लाभ और दीर्घायु होने की कमाना के साथ ही मंदिर में अनुष्ठान कर 74 किलो लड्डू का भोग लगाया गया। वही पीएम के प्रशंसक डॉक्टर अरविंद सिंह ने संकट मोचन स्थित श्री राम दरबार में 41 लाख से तैयार तीन सोने के मुकुट को अर्पित किया गया। इस मुकुट को करीब 500 ग्राम सोने से काशी के कुशल कारीगरों ने करीब तीन महीने में तैयार किया है। पीएम मोदी के प्रशंसक अरविंद सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने पीएम मोदी के तीसरी बार पीएम पद ग्रहण करने पर सोने का मुकुट चढ़ाने का संकल्प लिया था। अपने संकल्प को पूरा करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर सोने के मुकुट को मंदिर को अर्पित कर अपना संकल्प पूरा किया।
पीएम के जन्मदिन पर सीएम योगी करेंगे स्वच्छता अभियान की शुरुआत
वाराणसी में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर को सीएम योगी आदित्यनाथ स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के पास सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के जनप्रतिनिधियों के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही सीएम योगी पीएम के जन्मदिन पर मिष्ठान वितरण कर पीएम के जन्मदिन को सेलिब्रेट करेंगे। वही सीएम बाबा श्री काशी विश्वनाथ और बाबा काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी के दीर्घायु की कामना लेकर दर्शन पूजन करेंगे।