बिलकुल खुश नहीं हूं…. हीरा मंडी की शर्मिन सेगल की ट्रोलिंग पर फरीदा जलाल का बड़ा बयान

फरीदा जलाल बोली की वह शर्मिन की ट्रोलिंग से वाकिफ हैं और इससे बिलकुल खुश नहीं हैं. साथ ही, उन्होंने लोगों को काइंड रहने की सलह दी.

संजय लीला भंसाली की वेब सिरीज हीरामंडी को रीलिज़ हुए लगभग डेढ महीना होने को आया है. अभी तक सीरिज काफी चर्चाओं में है. हर बार की तरह इस बार भी भंसाली ने निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ी और हीरामंडी : द डायमंड बाजार को 200 करोड़ के भारी बजट में बनाया है. दर्शकों द्वारा शो को काफी पसंद किया गया है और सभी कास्ट की काफी तारीफ की गयी है. लेकिन, सबकी तारीफ हो , ऐसा कहां ही संभव होता है? ऐसा ही हुआ शर्मिन सेगल के साथ जो भरपूर ट्रोलिंग का शिकार हो गयी. बतादें कि शर्मिन फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की भतीजी हैं. उनपर नेपोटिसम (भाई-भतीजावाद) और पक्षपात का आरोप लगाया गया है. दर्शकों ने उनके अभिनय की भी काफी आलोचना करी है. इसी बीच शो की दिग्गज अभिनेत्री अफरीदा जलाल उनके समर्थन में खड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा कि वह शर्मिन की ट्रोलिंग से वाकिफ हैं और इससे बिलकुल खुश नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें थोड़ा काइंड रहना चाहिए.

मीडिया से बात करते हुए अभिनेत्री फरीदा ने आगे कहा कि शर्मिन की जितनी क्षमता थी एक अभिनेता के तौर पर , उन्होंने अपना बेस्ट दिया. उनका किरदार था ही वैसा और उन्हे ज्यादा लाउड दिखाना भी नहीं था. वह एक शायरा हैं, जिन्हें  मेरे बच्चा (ताहा शाह का किरदार) से प्यार हो जाता है.

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अभिनेता को भावहीन और किरदार निभाने के लिए गलत विकल्प बताया.  उन्होंने यह भी कहा कि आदिति राव को आलमजेब का किरदार निभाना चाहिए था.

इसी बीच, अपनी ट्रोलिंग पर खुद शर्मिन सेगल ने बयान दिया है. वह बोली  “हम आडियन्स को सौंप देते हैं अपना काम. उनका हक बनता है कि वो जो कहना चाहते हैं वो कहें. नकारात्मकता के साथ बहुत सारी सकारात्मकता भी आती है, ये दोनों साथ-साथ चलते हैं. बहुत प्यार भी मिला है. हम लोग एक नकारात्मक चीज पर फिक्स हो जाते हैं और फिर हम इसके साथ आने वाली सभी नकारात्मक चीजों से चूक जाते हैं.”

बता दें,  हीरा मंडी को ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज करा गया था. निर्माताओं को उम्मीद थी की शो काफी हिट होगा पर 200 करोड़ के बजट के बाद सिर्फ 70 करोड़ के आसपास की कमाई ही संभव हो पाई है. यह नेटफ्लिक्स इंडिया पर सबसे कम दर्शकों की संख्या वाले शो में से एक है.

Related Articles

Back to top button