Farm Laws : कलराज मिश्र का बड़ा बयान बोले, दोबारा लाया जा सकता है कृषि कानून…

पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बाद से ही सभी नेताओ के बयानों का दौर जारी हो गया है। इस बीच राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया उन्होंने कहा अभी तो समय अनुकूल नहीं है लेकिन भविष्य में कृषि बिल दोबारा लाया जा सकता है। मिश्र ने कहा कि सरकार ने किसानों को कानूनों के फायदे समझाने की कोशिश की, लेकिन वे निरस्त करने पर अड़े रहे। ये कानून किसानों के हित में बनाए गए थे। 

राज्यपाल कलराज मिश्र ने यह बयान उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। उन्होने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे थे। कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे थे। सरकार ने कानून वापस लेने का एलान कर दिया है। 

उत्तर प्रदेश को लेकर कलराज मिश्र बोले, उत्तर प्रदेश काफी बढ़िया चल रहा है, अनेकों रंग को संजोए हुए है, जो किसी प्रदेश में नही हैं। मैं समझता हूं कि यूपी हर मोर्चे पर मजबूत और सामर्थ्यवान है। आगे उन्होने कहा कि यहां की जनसंख्या काफी बढ़ी हुई है, उत्तरांचल की तर्ज पर यहां भी बंटवारा हो जाना चाहिए, यह सरकार के ऊपर है।

Related Articles

Back to top button