Desk: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में 50 वर्षीय किसान धर्मवीर सिंह की गन्ने के खेत में पिटाई करने के बाद गला रेतकर निर्मम हत्या होने से इलाके में सनसनी फैला गई। किसान धर्मवीर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया और साथ परिवार ने पड़ोसी पवन नाम के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया, वहीं पुलिस ने परिवार की तहरीर पर आरोपी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
दरअसल मामला खतौली थाना क्षेत्र के पलड़ी गांव के जंगल का है जहां बृहस्पतिवार की देर रात्रि 50 वर्षीय धर्मवीर पुत्र कबूल सिंह की गन्ने के खेत में पिटाई करने के बाद गर्दन रेतकर निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। किसान की निर्मम हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया जिसके बाद परिवार ने हंगामा करते हुए पड़ोसी व्यक्ति पवन पर किसान धर्मवीर की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मरता किसान के परिवार की तहरीर पर आरोपी पवन पुत्र मूलचंद के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। आपको बता दें गन्ने के खेत घटनास्थल को देखकर लग रहा था कि पहले मृतक किसान धर्मवीर सिंह के साथ मारपीट की गई थी जिसके बाद उसकी धारदार हथियार से गला काट कर निर्मम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। बहरहाल पुलिस आरोपी पवन की तलाश में टीमें गठित कर गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।