
उत्तर प्रदेश: हरदोई जिले में किसानों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन चुका है कि अगर उन्होंने किसान रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, तो वे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) योजना से वंचित हो सकते हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को आर्थिक सहायता देती है, लेकिन रजिस्ट्रेशन न होने पर किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा।
बता दें, कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस बार किसानों को PM-Kisan योजना के तहत अगली किस्त का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। अगर किसी किसान ने समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया, तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
वहीं, किसान नेताओं और स्थानीय निवासियों ने सरकार से अपील की है कि किसानों को योजना का लाभ सुनिश्चित करने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में आसानी बनाई जाए और किसानों को इसके लिए और समय दिया जाए।
बता दें, किसान रजिस्ट्रेशन के लिए कृषि विभाग ने विशेष कैंप लगाए हैं, जहां किसान जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिकारी भी किसानों को इस प्रक्रिया के बारे में जागरूक कर रहे हैं, ताकि कोई भी किसान इस योजना से वंचित न रह जाए।








