
बेंगलुरू. किसान आंदोलन का सबसे बड़ा चेहरा रहे किसान नेता राकेश टिकैत को बेंगलुरू में विरोध का सामना करना पड़ा। किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई। राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से नाराज किसानों ने जोरदार हंगामा किया और जमकर कुर्सियां चलाई। वहीं राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने वाले शख्स को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। बता दें, किसान नेता राकेश टिकैत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरू पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत का विरोध देखने को मिला। किसान नेता राकेश टिकैत पर काली स्याही फेंकी गई। स्याही फेंकने के बाद जोरदार हंगामा, मारपीट और नाराज किसानों ने जमकर कुर्सियां चलाईं। गांधी भवन में किसान नेता राकेश टिकैत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, तभी एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी. बता दें, राकेश टिकैत लोकल चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो पर सफाई देने आए थे।
पुलिस ने किसान नेता पर स्याही फेंकने वाले आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। राकेश टिकैत पर स्याही फेंके जाने से नाराज किसानों ने जोरदार हंगामा किया और जमकर कुर्सियां चलाई। जिसकी वीडियो भी सामने आई हैं।