लखनऊ. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है सियासत भी तेज होती जा रही है। इसी बीच अलीगढ़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत ने बीजेपी में जमकर निशाना साधा है। राकेश टिकैत ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, सरकार के जो प्रवचन चल रहे हैं उनसे बच कर रहना है। हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत अभी उत्तर प्रदेश में रहेगा।
अलीगढ़ के इगलास में भाकियू के राष्ट्रीय महासचिव राजपाल शर्मा की बेटी की शादी में शामिल होने पहुँचे राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधते हुए किसानों को सचेत किया है। राकेश टिकैत ने मीडिया को बयान देते हुए कहा, सरकार के जो प्रवचन चल रहे हैं उनसे बच कर रहना है। हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत अभी उत्तर प्रदेश में रहेगा। ढाई महीने के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर यहां आया है, जो कि 15 मार्च तक रहेगा। सरकार के इन्हीं प्रवचनों से बचना है।
राकेश टिकैत ने कहा, दिल्ली में 13 महीने की ट्रेनिंग के बाद भी किसानों को बताना पड़े कि उन्हें चुनाव में क्या करना है, तो फिर इसका क्या फायदा। किसान आलू से त्रस्त है, अपनी फसल को आधे भाव में बेच रहा है, अब किसान तय करें कि वोट किसे देना है। राकेश टिकैत से गठबंधन पर पूछे गए सवाल पर कहा, हमें नहीं पता किसका गठबंधन है।