
Utttar -Pradesh : लखनऊ में गोसाईगंज कोतवाली के मोहम्मदाबाद गांव में आवेध खनन से परेशान किसान। किसानों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से खनन अधिकारियों की शिकायत किया। बता दे एक तरफ सरकार किसानों की हितेयसी भी बनी हुई है वही पुलिस की मौजूदगी में खनन माफिया किसानों से बत्तमीजी कर रहे हैं।
किसानों ने बताया की खनन कर रहे लोग पैमाईश के दौरान की हम से अभद्रता करते हैं। इतना ही नहीं किसानों ने इसकी शिकायत खनन अधिकारी अभिषेक पटेल से भी किया।
अवैध खनन के सिलसिले को रोकने के बजाय किसानों से ही अभद्रता की जा रही है। पुलिस की मौजूदगी में ही छीने जा रहे किसानों से मोबाईल।









