
पीलीभीत जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के नवादा महेश गांव के पास एक किसान को बदमाशों ने लूट लिया। किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली में गन्ना बेचकर बरखेड़ा की नोवल शुगर मिल से घर लौट रहा था। इस दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उसे रुकवाया और ट्रैक्टर ट्रॉली पर चढ़कर उसके साथ मारपीट की।
बदमाशों ने किसान से पैसे लूटे और उसे बुरी तरह से पीटा। वारदात को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश घने कोरे में बाइक से फरार हो गए। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से बरखेड़ा क्षेत्र में लगातार चोरी और लूट की घटनाएं हो रही हैं।
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है। किसानों और ग्रामीणों में डर का माहौल है, और लोग लगातार सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।









