
आज किसान भारत बंद के ऐलान के साथ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है..दूसरी ओर यूरोपियन देश पोलैंड में भी किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. 500 ट्रैक्टरों के साथ 1000 किसान खूब जोरदार प्रदर्शन कर रहे है.प्रदर्शनकारी किसानों ने यूरोपियन यूनियन के दफ्तर पर भी अंडे फेंके और आगजनी भी की.बता दें कि किसानों ने ग्रीन डील के खिलाफ अपनी विरोध जताया.ट्रैक्टर के साथ इस यूरोपीय देश में किसान पिछले कई दिनों से सड़कों पर हैं. यही नहीं कई अन्य यूरोपीय देशों में भी किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
विदेश मीडिया रिपोर्ट की माने तो हजारों की संख्या में प्रदर्शन करने वाले किसान अपनी खेती वाली गाड़ियों को लेकर सड़कों पर उतरे थे.
विरोध प्रदर्शन की वजह ये…
बताया जा रहा है कि पोलैंड के किसान यूक्रेन से सस्ते खाद्य आयात का विशेष रूप से विरोध कर रहे थे. मतलब, स्थानीय किसानों का अनाज खरीदे जाने के बजाय सरकार पड़ोसी यूक्रेन से सस्ते में इंपोर्ट करती हैं. यही वजह है कि पिछले कुछ कई दिनों से किसान 30-दिवसीय हड़ताल पर हैं. इस बीच यूक्रेन के साथ लगने वाली कुछ सड़कों को किसान ने ब्लॉक भी कर दिया है.









