UP : किसानों को अब छुट्टा मवेशियों से मिलेगी निजात, गायों के लिए शुरू होगी एंबुलेंस सेवा, योगी सरकार ने बनाई ये रणनीति ?

प्रदेश में किसानों की सबसे बड़ी समस्या छुट्टा जानवरों से किसानों को निजात दिलाने के लिए योगी सरकार ने योजना बना ली। अब किसानों को छुट्टा जानवर से अपने खेत की रखवाली नहीं करनी होगी। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि साल के अंत तक खेतों में छुट्टा जानवर दिखेंगे और न ही सड़कों पर। पहली बार उत्तर प्रदेश में गावों के लिए एंबुलेंस सेवा लागू की जा रही है।

पशुधन एवं दुग्ध विकास, राजनीतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि 1962 डायल करने पर एक घंटे के अंदर पशु चिकित्सा विभाग की टीम गोवंश का इलाज करने पहुंच जाएगी। टीम में डॉक्टर समेत तीन लोग होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि सरकार की पहली प्राथमिकता है कि गोवंशों को आश्रय मिले और गोशालाओं को वृहद बनाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा सरकार की योजना प्रदेश में गो-अभ्यारण्य बनाने की है। हर ब्लॉक में गोशालाएं बनेंगी। इनके संचालन के लिए लोगों से दान लिया जाएगा। दूध के साथ गोबर व मूत्र से आय की जाएगी जिसका उपयोग गोशाला के विकास के लिए किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Live TV