किसान नेता राकेश टिकैत बोले, नही खत्म होगा किसान आंदोलन, MSP पर गारंटी कानून बनाए सरकार

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि चल रहे कृषि विरोधी कानूनों का विरोध अभी खत्म नहीं होगा और इसकी आगे की कार्रवाई 27 नवंबर को की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की आय दोगुनी करने के केंद्र के दावों पर भी सवाल उठाएंगे।

बीकेयू नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को कहा कि चल रहे कृषि विरोधी कानूनों का विरोध अभी खत्म नहीं होगा और इसकी आगे की कार्रवाई 27 नवंबर को की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों की आय दोगुनी करने के केंद्र के दावों पर भी सवाल उठाएंगे। 

”यह विरोध अभी खत्म नहीं होगा। 27 नवंबर को हमारी बैठक है जिसके बाद हम आगे के फैसले लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा है कि एक जनवरी से किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी, इसलिए उनसे पूछेंगे कि कैसे होगी। किसानों की जीत सुनिश्चित तब होगी जब उन्हें उनकी फसलों का सही मूल्य मिलेगा, ” किसानों को फसलों का नुकसान हुआ है और MSP की ज़िम्मेदारी कौन लेगा? MSP पर पक्का गारंटी कार्ड लेकर जाएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट बैठक में तीनों कृषि कानूनों की वापसी बिल पर मुहर लग गई है। कैबिनेट से प्रस्ताव पास होने के बाद अब बिल को संसद के दोनों सदनों में पारित करवाया जाएगा और तीनों कृषि कानून विधिवत रूप से खत्म हो जाएंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है।

Related Articles

Back to top button