फर्रुखाबाद फर्जी वोट मामले में ग्रामीणों और आरोपी के परिजनों ने क्या कहा?, देखें खास रिपोर्ट

ग्रामीणों ने भारत समाचार से बात करते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहा राजन राठौर खिरिया पमारान गांव के प्रधान अनिल राठौर का नाबालिग बेटा राजन राठौर है।

Farrukhabad News: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में यानी 13 मई को फर्रुखाबाद लोकसभा के लिए मतदान के दिन फर्जी वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। वीडियो को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को ट्वीट किया। उसके बाद हरकत में आई चुनाव आयोग ने वीडियो में वोट डालते दिख रहे शख्स के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए हिरासत में ले लिया वहीं खिरिया परमान के बूथ संख्या 343 को रिपोल करते हुए पूरी पोलिंग पार्टी को सस्पेंड कर दिया है। भारत समाचार ने ग्राउंड जीरो पर जा कर गांव खिरिया पमारान के ग्रामीणों से एक्सलूसिव बातचीत की।

ग्रामीणों ने क्या कहा?

ग्रामीणों ने भारत समाचार से बात करते हुए बताया कि वीडियो में दिख रहा राजन राठौर खिरिया पमारान गांव के प्रधान अनिल राठौर का नाबालिग बेटा राजन राठौर है। ग्रामीणों का कहना है कि मतदान वाले दिन राजन अपने परिवार और गांव के बुजुर्ग लोगों को मतदान कराने उनके साथ गया था और पोलिंग बूथ मैं बुजुर्गों के सामने उनके कहने पर ही वोट का बटन दबाया था। लेकिन सपा वालों ने असली वीडिओ को एडिट कर के राजन को फंसाने का काम किया है। इस पूरे प्रकरण का ओर्जिनल बीडीओ कुछ और है लेकिन सपा के लोगों ने इस वीडिओ को एडिट कर के वायरल किया है। राजन नाबालिग है और नासमझी में वीडियो बनाने की गलती की है। बस इससे ज्यादा कोई दोष नहीं है।

पोलिंग पार्टी को फिलहाल सस्पेंड

 फर्रुखाबाद लोकसभा के लिए मतदान के दिन अलीगंज के थाना नया गांव के खिरिया परमान गांव के एक बूथ पर फर्जी वोटिंग का वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने एक्शन में आते हुए आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज पोलिंग पार्टी को फिलहाल सस्पेंड कर दिया। चुनाव आयोग ने रिपोल के आदेश दिए है।

भारत समाचार से बातचीत में आरोपी के दादी ने क्या कहा?

इस प्रकरण पर भारत समाचार ने गांव खिरिया परामान पहुँच कर आरोपी राजन राठौर की दादी और मां से बात चीत की तो राजन की दादी ने बताया कि उनको कल ही इस बात का पता चला था कि राजन का फर्जी वोट डालते हुए कोई विडिओ शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। कल रात को पुलिस आयी थी और राजन को थाने ले गयी।

आरोपी के मां ने क्या कहा?

आरोपी राजन की मां का कहना है कि लड़कपन मैं वोट डालते हुए विडिओ बनाने की राजन से बड़ी गलती हुयी उसे बूथ में मोबाईल ले जा कर वोट की विडिओ नहीं बनानी चाहिए लेकिन जो विडिओ शोशल मिडिया पर वायरल हो रही है वो सही विडिओ नहीं है। सपा समर्थकों ने उस विडिओ का गलत मतलव निकाल कर उसकी शिकायत कर दी जब कि राजन परिवार के बुजुर्गों को वोट डलवाने के लिए ले गया था और उन्ही के कहने पर उसने वोट डाला था। उसका असली विडिओ हमारे पास है लेकिन जो विडिओ शोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है वो सही नहीं है। हमारा पूरा परिवार परेशान है और हम चाहते है कि हनारा बच्चा जल्द से जल्द घर बापस आ जाये।

Related Articles

Back to top button