Raksha Bandhan 2024 Mehndi Designs: रक्षाबंधन के लिए बेस्ट हैं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक ही कुछ और होती है, यह पूरा दिन भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को समर्पित दिन होता है. इस दिन हर भाई-बहन यह संभव प्रयास करते हैं कि वो एक दूसरे को स्पेशल फील करा सकें

Stunning Mehndi designs for Rakshabandhan: भारत में त्योहारों और शुभ अवसरों पर मेहंदी लगाने की परंपरा बहुत पुरानी है, जिसका लोग आज भी अनुसरण कर रहे हैं. तीज, दीपावली और रक्षाबंधन के त्योहारों पर तो खास तौर से मेहंदी लगाई जाती है. रक्षाबंधन के त्योहार की रौनक ही कुछ और होती है, यह पूरा दिन भाई-बहन के प्यारे रिश्ते को समर्पित दिन होता है. इस दिन हर भाई-बहन यह संभव प्रयास करते हैं कि वो एक दूसरे को स्पेशल फील करा सकें. रक्षाबंधन के दिन बहनों को सजना-संवरना बेहद अच्छा लगता है. इस दिन बहनों को मेहंदी लगाना भी बेहद पसंद होता है. लेकिन, बाजारों में रक्षाबंधन से 2-3 दिन पहले से जो भीड़ आना शुरू होती है वो रक्षाबंधन के बाद तक खत्म नहीं होती. लड़कियां और औरतें हाथों पर मेहंदी (Mehendi) भी खूब लगवाती हैं जिस चलते मेहंदी वालों के दाम भी बढ़ जाते हैं और कई बार तो उनके ग्राहक खत्म होने का नाम ही नहीं लेते. इसीलिए ज्यादातर बहनें घर पर ही मेहंदी लगाना पसंद करती हैं. अगर आप भी घर पर ही रक्षाबंधन की मेहंदी (Rakshabandhan Mehendi) लगाना चाहती हैं तो यहां देखिए कुछ आसान और लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन जो हाथों पर जचते भी हैं और रचते भी बेहद खूबसूरत हैं.

सिपंल मेहंदी डिजाइन

रक्षाबंधन के खास मौके पर बेल मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। इस डिजाइन में ज्यादा समय और पैसा भी नहीं खर्च होगा। इस डिजाइन को सिर्फ हाथ से लेकर उंगली तक एक डिजाइन में क्रिएट करा सकती हैं।

फूल वाली मेहंदी डिजाइन

अगर आप बहुत हल्की मेहंदी लगाना चाहती हैं, तो फूल वाली मेहंदी लगा सकती हैं। इस डिजाइन के लिए आपको हाथों के बीच एक फूल बनाना होगा और उंगलियों को उसी डिजाइन के अनुसार मेहंदी क्रिएट करना होगा।

राखी मेहंदी डिजाइन

आजकल मेहंदी ब्रेसलेट डिजाइन लगाना काफी ट्रेंड में है। ऐसे में ये मेहंदी आप खुद भी लगा सकती हैं। कलाई के पास ब्रेसलेट और उंगलियों पर छोटे-छोटे डिजाइन बनाकर हाथों को खास लुक दे सकती हैं।

बॉक्स मेहंदी डिजाइन

इसके अलावा अगर आप बिल्कुल सिंपल मेहंदी क्रिएट कराना चाहती हैं, तो आप बॉक्स मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। इस डिजाइन को बनाने के लिए बस एक बड़ा बॉक्स बनाएं और फिर उसमें ही छोटे-छोटे बॉक्स बनाएं।

Related Articles

Back to top button