Trending

‘ठाकुर जी मंदिर’ के नाम पर भीड़ ने तोड़ा मकबरा, वायरल हुआ वीडियो

फतेहपुर में नवाब अब्दुल समद के प्राचीन मकबरे पर हिंदू संगठनों और भीड़ द्वारा तोड़फोड़ की गई। बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल के नेतृत्व में जुटी भीड़ को पुलिस ने तितर-बितर किया। घटना के बाद इलाके में तनाव और एफआईआर दर्ज।

Uttar Pradesh: फतेहपुर जिले में नवाब अब्दुल समद के प्राचीन मकबरे पर सोमवार को विवाद हो गया। हिंदू संगठनों ने मकबरे को ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए पूजा की योजना बनाई। इसके बाद सैकड़ों की भीड़ वहां पहुंची और तोड़फोड़ कर दी। भीड़ ने कब्र को भी नुकसान पहुंचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

भीड़ का नेतृत्व बीजेपी जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने किया। बताया गया कि पूजा-अर्चना के लिए लोगों को बुलाया गया था। स्थिति बिगड़ते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को तितर-बितर किया।

घटना के बाद एफआईआर दर्ज हुई, लेकिन इसमें मुखलाल पाल का नाम शामिल नहीं है। विवाद के बाद इलाके में तनाव फैल गया है और पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है।’

Related Articles

Back to top button