
फतेहपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मन की बात कार्यक्रम के 110वें एपिसोड के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। जिसका जनपद फतेहपुर के मलवां स्थित जयपुरिया स्कूल में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति की उपस्थिति में देखा व सुना गया। विद्यालय में ही आयोजित जोश 2.0 पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के तहत प्रतिभाशाली बच्चों को स्कॉलरशिप से पुरस्कृत किया गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियांव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर में 50 बेड के क्रिटिकल केयर यूनिट ब्लाक का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया। इस यूनिट के बन जाने के बाद गंभीर रोगियों को जिले में ही उपचार मिल सकेगा। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, स्थानीय विधायक समेत मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर व अध्यनरत छात्र मौजूद रहे।
केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रधानमंत्री जी इस बार अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के सशक्तिकरण पर जोर दिया है क्योंकि घर की गृहिणी मजबूत होंगी तो घर अपने आप मजबूत होंगा। देश को मजबूत व विकसित करने के लिए देश की आधी आबादी को मजबूत करना ही पड़ेगा। जनपद फतेहपुर में 10 सालों में प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व उत्तर प्रदेश में कर्मयोगी के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का कायाकल्प हुआ है और जनपदवासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने व समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास किया है।
रिपोर्ट-विवेक मिश्रा (फतेहपुर)