
तीन हत्याओं से गांव में मचा कोहराम
फतेहपुर जिले के हथगांव थाना क्षेत्र के अखरी गांव में वर्चस्व की लड़ाई ने खौफनाक रूप ले लिया। किसान नेता पप्पू सिंह, उनके पुत्र अभय सिंह और भाई रिंकू सिंह की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
ग्राम प्रधान परिवार को बनाया निशाना
मृतक पप्पू सिंह की मां राम दुलारी वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात को पूर्व ग्राम प्रधान और उसके बेटे ने मिलकर अंजाम दिया है।
पुलिस बल मौके पर, जांच जारी
घटना के बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटे हैं। इस तिहरे हत्याकांड ने पंचायत की सियासत में उबाल ला दिया है।