बेरहम पिता का कारनामा, पांच दिन के मासूम को 56 हजार में बेच दिया

प्रसूता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस तुरंत हरकत में आई आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के साथ नवजात को बरामद कर लिया।

अलीगढ़ में पिता की घिनौनी करतूत सामने आ  रही है। जहां वह डॉक्टर के साथ मिलकर 56 हजार रुपये में मासूम बच्चे को बेच दिया। इस बात की जानकारी जब मां को लगी तो उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल अलीगढ़ में महिला ने गंगीरी चौराहा स्थित एक निजी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। पति ने अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर पांच दिन की नवजात बेटी को 56 हजार रुपये में बेच दिया। जब इसकी जानकारी मां को चली तो उसने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने डॉक्टर को हिरासत में लेकर बेटी को उनके हवाले कर दिया।

प्रसूता ने थाने में तहरीर दी तो पुलिस तुरंत हरकत में आई आरोपी डॉक्टर को पकड़ने के साथ नवजात को बरामद कर लिया। हालांकि बाद में उसे थाने से छोड़ दिया गया। थाना पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने लिखित पत्र देकर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया है, इसलिए डॉक्टर को छोड़ा गया।

Related Articles

Back to top button