
मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर से एक बड़ी ही शर्मनाक और रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है.जहां पर ससुर ने अपनी बहू का ही रेप कर डाला. पूरा मामला कुछ इस तरह से है कि मुजफ्फरनगर के मीरापुंर थाना क्षेत्र के एक गांव में 26 साल की विवाहिता के साथ उसके ससुर ने बलात्कार कर दिया. बेटे की गैरमौजूदगी में ससुर ने बहू के साथ संबंध बनाया. इनता ही इस मामले में जानकारी दी जा रही है कि जब घटना की आपबीती पीड़ित पत्नी ने अपने पति को बताई तो, पति ने फौरान अपनी पत्नी से किनारा कर लिया.
बहू से रेप, पति ने पत्नी को कहा ‘ना’
मामले की जानकारी पर पति ने कहा कि अब तुम मेरी पत्नी नहीं रह गई हो,अब तुम मेरे पिता की पत्नी बन गई हो. यानी एक तरीके से कहा जा सकता है कि पति ने अपनी पत्नी को मां ही मान लिया.
ससुर और पति के इनकार के बाद पीड़िता अब न्याय की गुहार लगा रही है. पीड़िता 7 महीने की गर्भवती है. जो पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है. इसी के साथ पीड़िता ने ये भी कहा कि वो अपने मायके में रह रही है. और अब वो अपने ससुराल नहीं जाना चाहती है. इस शर्मनाक घटना के बाद उसे ससुराल में रुकना रास नहीं आ रहा है. अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि जांच की जा रही है. उधर इस मामले में आरोपी ससुर का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं. महिला उन पर इस तरह के आरोप लगाकर मोटी रकम हड़पना चाहती है. खैर अब इस पूरे मामले की सच्चाई क्या हैं ये तो जांच के बाद ही पता चलेगा.









