हैवान बाप ने की सारी हदें पार, एक-एक कर तीन बेटियों को उतारा मौत के घाट

पूरी घटना मेरठ सरधना के मढ़ियाई गांव का है, जहां ढाई साल की बेटी इकरा का झगड़ा चार साल के बेटे से हुआ था....

अक्सर आप ने सुना होगा कि बेटियां बाप की बहुत प्यारी होती हैं। बेटे भले ही भाग जाएं, लेकिन बेटियां हर एक मुसीबत में डट कर खड़ी रहती हैं। इसलिए उन्हें घर की लक्ष्मी की भी कहा जाता है। क्योंकि उनके आने से घर में लक्ष्मी का वास होता है। लेकिन कुछ लोगों को यह समझ में नहीं आता। दुनिया चांद पे पहुंच गया लेकिन वे आज भी बेटियों को बोझ समझते हैं। ऐसा ही एक मामला मेरठ से आ रहा है। जहां ढाई साल के मासूम को हैवान बाप ने नहर में फेंक दिया। 

ये है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरी घटना मेरठ सरधना के मढ़ियाई गांव का है, जहां ढाई साल की बेटी इकरा का झगड़ा चार साल के बेटे से हुआ था। सिर्फ इतनी गलती पर पिता ने मौत की सजा सुना दी। बेटी को अपने साथ घर से लेकर निकला और करीब डेढ़ किमी दूर जाकर गंगा नहर में फेंक दिया। 

पत्नी को पहले से ही उसपर शक था। जब वह घर पहुंचा तो उसके हाथ में बेटी नहीं थी। उसका शक गहरा गया। पत्नी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछता किया तो उसने सारी सच्चाई बता दी। उसने बताया कि अभी तक तीन बेटियों की हत्या कर चुका है। बेटि की तलाश के लिए नहर में सर्च ऑपरेशन जारी है। आरोपी सरधना के मढ़ियाई गांव का रहने वाला है। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

Related Articles

Back to top button