
बांदा: आपने समाज में अमानवीयता की कई खबरें सुनी होंगी. कई मामलो को जानने के बाद आप हैरान हुए होंगे तो कई में आप क्रोध से भर गए होंगे. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है एक ऐसी घटना जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. दरअसल एक खबर यूपी के बांदा जिले से आई है जिसको जानने के बाद सभी स्तब्ध हैं. यहां पर एक पिता की ऐसी करतूत प्रकाश में आई है जिसने सभी को सन्न कर के रख दिया है.
बांदा- अपनी बेटी की स्कूल टीचर को युवक ने भेजा लव लेटर, बेटी के हाथों पिता ने उसी की स्कूल टीचर को भेजा लेटर, युवक से परेशान शिक्षिका ने थाने में कराई FIR में केस दर्ज, मामले में आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया गिरवा थाना क्षेत्र का है मामला.#Banda pic.twitter.com/knyjaWJjBf
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) November 3, 2022
बांदा के गिरवा थाना क्षेत्र के एक इलाके के अन्तर्गत एक पिता नें अपनी सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी के हाथों उसकी शिक्षिका को ही लव लेटर भेज डाला. मामला सामने आने के बाद इलाके मे हड़कंप मच गया. शिक्षिका ने युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है जिसके बाद छात्रा के पिता के उपर एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद मामले की जांच पुलिस ने शुरु कर दी है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भी भेज दिया है.
आपको बता दें कि आरोपी ने अपने बेटी के हाथों लव लेटर टीचर के पास भिजवाया था. वही शिक्षिका का कहना है कि उसके स्कूल में पढ़ने वाली एक बच्ची का पिता उसे परेशान करता है. रास्ते में उसे रोककर अभद्रता भी करने की कोशिश की है इसी के साथ पीड़िता का कहना है कि जब मैं विरोध करती हूं तो मुझसें पैसों की मांग करता है. पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि आरोपी हमेशा उसे घूरता है.