पति की बुरी आदतों से परेशान पत्नी ने लिया तलाक!, न करता था ब्रश…न ही नहाता

महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति काफी गंदे तरीके से रहता था. न ब्रश करता था. और न ही नहाता था.और सप्ताह में सिर्फ दो बार ही मुश्किल से मुंह धोता था.

डिजिटल डेस्क- वैसे हमारी जिंदगी में शादी जैसे रिश्ते को काफी अहम माना जाता है. और जब ये रिश्ते टूटता है तो उसके पीछे कई वजहें होती है.पर आजकल पति-पत्नी के बीच में जो तलाक होते हैं. उसके पीछे की वजह जानकर कुछ लोग हैरान भी होंगे और कुछ लोगों को हंसी भी आएगी.

मगर, पति के गंदे रहने की वजह से एक महिला ने उसे तलाक लेने की मांग की.महिला अपने पति के गंदे रहने की वजह से काफी ज्यादा परेशान थी.और पति के इस रवैये से परेशान होकर उसने उससे तलाक की मांग कर ली.

तलाक के मामले में आरोप लगाते हुए महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका पति काफी गंदे तरीके से रहता था. न ब्रश करता था. और न ही नहाता था.और सप्ताह में सिर्फ दो बार ही मुश्किल से मुंह धोता था. महिला तलाक की अर्जी लेकर कोर्ट पहुंच गई.महिला पति की बुरी आदतों से तंग आ गई थी.

इस मामले में महिला के वकील ने अदालत में गवाह भी पेश किए.गवाहों को सुनने के बाद अदालत ने तलाक को मंजूरी दे दी. इतना ही नहीं अदालत ने साफ-सफाई से संबंधित कमियों की वजह से हुई परेशानी के मुआवजे का भी भुगतान करने के लिए कहा.ये मामला तुर्की देश का है.

Related Articles

Back to top button