उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ अभिनंदन लोढ़ा बिल्डर के कर्माचारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लोढ़ा बिल्डर के कर्मचारियों ने लाठी-डंडों से गांव वालों की जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, गांव वाले बिल्डर को जमीन हथियाने से रोक रहे थे। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
पुलिस ने पांच किसानों को भेजा जेल
पूरा मामला अयोध्या कोतवाली के तिहुरा माझा इलाके का है। लोढ़ा बिल्डर पर बड़े पैमाने पर गांव वालों की जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। इस दौरान जमीन की कब्जेदारी को लेकर गांव वालों के साथ लोढ़ा बिल्डर ने मारपीट की। वहीं लोढ़ा ग्रुप के कर्मचारियों ने किसानों से जमीन छीनने के साथ ही थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। जिस पर पुलिस ने पांच किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप
किसानों ने गिरफ्तारी को लेकर पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। जिसके कारण स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं जानकारी सामने आई है कि मारपीट में जो लोग घायल हुए हैं उन्हें इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है।