71 जिलों में स्टेट जीएसटी की भयंकर छापेमारी, टैक्स चोरी के आरोपों में व्यापारी हलाकान

उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। प्रदेश के 71 जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है।

डेस्क: उत्तर प्रदेश में टैक्स चोरी के मामले में राज्य कर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। प्रदेश के 71 जिलों में मिले इनपुट के आधार पर जीएसटी टीम अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। इस छापेमारी से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ना तय है तो वहीं एक साथ छापेमारी की कार्यवाही से प्रदेश के चारो ओर व्यपारियों में भय का माहौल व्याप्त है।

स्टेट जीएसटी ने व्यापारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। यूपी के 71 जिलों में टैक्स चोरी के आरोप में व्यापारियों पर स्टेट जीएसटी के छापे चल रहे हैं। स्टेट जीएसटी के छापे से व्यापारियों में बौखलाहट देखी जा रही है। इस छापें में उन व्यपारियों पर भी छापेमारी की जा रही है जो जीएसटी के दायरे में नहीं है। स्टेट जीएसटी आंख बंदकर छापे मार रहा है जिस वजह से व्यापारियों का उत्पीड़न हो रहा है और बाजार तक बंद हो रखे हैं।

स्टेट जीएसटी की इस छापेमारी के खिलाफ कई जिलों में विधायकों और व्यापारियों का धरना प्रदर्शन भी जारी है। स्टेट जीएसटी के खिलाफ व्यापारियों में आक्रोश देखा जा रहा है। 71 जिलों में 294 छापों से हड़कंप मचा हुआ है। कई शहरों में इतने छापे की व्यापारियों का धंधा ठप हो गया है। व्यपारियों ने स्टेट जीएसटी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अगले एक हफ्ते तक बाजार-बाजार छापे पड़ेंगे, स्टेट जीएसटी के छापों से व्यापारी हलकान हैं।

Related Articles

Back to top button