अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में जमकर बवाल, पुलिस ने किया लाठी चार्ज, लोगों ने तोड़ी कुर्सियां

अक्षरा सिंह राज्य के गढ़वा जिलें में पहुंची जहां पर उनको कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी थी. लेकिन जैसे ही वो स्टेज पर पहुंची उनको देखने के लिए वहां पर उपस्थित भीड़ बेकाबू हो गई.

डिजिटल डेस्क: भोजपुरी ( Bhojpuri) अभिनेत्री अक्षरा सिंह ( Akshara Singh ) किसी न किसी कारण से सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में वो अपने नए लुक ( New Look ) को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने स्टेज शो को लेकर चर्चा हैं, दरअसल उनके एक स्टेज शो के कार्यक्रम में लोगों ने जमकर बवाल काटा जिस कारण वो स्टेज पर परफॉरेंस नही दे पाईं. ये घटना बीते दिन की है और ये कार्यक्रम झारखंड के गढ़वा जिले में हो रहा था.

अक्षरा सिंह राज्य के गढ़वा जिलें में पहुंची जहां पर उनको कार्यक्रम की प्रस्तुति देनी थी. लेकिन जैसे ही वो स्टेज पर पहुंची उनको देखने के लिए वहां पर उपस्थित भीड़ बेकाबू हो गई. जिससे निपटने के लिए पुलिस को भारी मस्सकत करनी पड़ी. इस दौरान पुलिस लाठी चार्ज भी किया जिसमे कई लोगों को चोटें आईं है. बवाल के बाद अक्षरा सिंह को जाना पड़ा जिस कारण वहां के लोग और उग्र हो गए.कई ऐसी खबरें भी सामने आईं कि कुछ लोगें ने एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी भी की.

आपको बता दें कि गढ़वा में गुरुवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अन्य नेताओं ने इस कार्यक्रम में पहुंचे लोगों को संबोधित किया. इसके बाद इसी मंच पर भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और निशा सिंह का नृत्य-गीत का कार्यक्रम होना था. बताया गया कि भोजपुरी गायिका अक्षरा सिंह स्टेज पर पहुंचीं तो उसी दौरान वहां उपस्थित लोग बेकाबू हो गए. कुछ लोगों ने शोर मचाते हुए कई कुर्सियां तोड़ दी. उन्हें नियंत्रित करने की कोशिशें विफल रहीं तो अक्षरा सिंह मंच से जाने लगीं.

Related Articles

Back to top button