इंडोनेशिया के जावा द्वीप के सेमेरू ज्वालामुखी में भयंकर विस्फोट के बाद इलाके में हालात बेहद खराब हो गए। विस्फोट के कारण करीब 13 लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। यह जानकारी देश के आपदा प्रबंधन एजेंसी (BNPB) ने रविवार को दी। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में अभी तक 13 लोगों की जान जा चुकी है और दर्जनों लोग जख्मी हैं। पिछले कुछ दिनों से इस ज्वालामुखी से राख और धुआं निकल रहा था। ज्वालामुखी से निकले राख और धूल की परत इतनी मोटी है कि पूरे जावा द्वीप पर दिन में ही रात जैसा नजारा दिखने लगा।
खबरों के अनुसार, इस भयंकर प्राकृतिक आपदा से आस के इलाके में लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। सरकार का कहना है कि ज्यादातर लोग ज्वालामुखी फटने के कारण जल गए हैं। बता दें इंडोनेशिया के टोबेलो से 259 किमी की दूरी पर उत्तर दिशा की ओर आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है। हालांकि, नुकसान की कोई सूचना नहीं है।