
फीफा विश्व कप का खुमार इस समय दुनिया भर के लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। विश्व कप के दसवें दिन चार मैच होंगे जिसमें एक मैच में नीदरलैंड और मेजबान कतर आमने सामने होंगे। कल हुए मुकाबले में ब्रेस की मदद से पुर्तगाल ने ग्रुप एच के मैच में उरुग्वे को 2-0 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 के लिए क्वालीफाई करने के साथ ग्रुप एच के शीर्ष स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है।
आज 29 नवंबर को नीदरलैंड और मेजबान कतर के बीच मैच खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात रात 8:30 बजे चालू होगा। दूसरा मुकाबला इक्वाडोर और सेनेगल के बीच खेला जाएगा। तीसरे मुकाबलें में ग्रुप बी में आज इंग्लैंड और वेल्स के बीच जबरजस्त मुकाबला होगा। ईरान और अमेरिका के बीच होने वाले मैच में भी दर्शकों को काफी रोमांच की उम्मीद है।
कतर में विश्व कप का नौवां दिन घाना, ब्राजील, पुर्तगाल के लिए खास रहा। 28 नवंबर को हुए मुकाबले में घाना, ब्राजील, पुर्तगाल को जीत मिली जबकी कैमरून और सर्बिया के बीच खेला गया मैच ड्रा हो गया। घाना ने दक्षिण कोरिया को, ब्राजील ने स्विट्जरलैंड को तो पुर्तगाल ने उरुग्वे को मात दी है।
कल के परिणाम
- कैमरून 3 – सर्बिया 3
- घाना 3 – दक्षिण कोरिया 2
- ब्राजील 1 – स्विट्जरलैंड 0
- पुर्तगाल 2 – उरुग्वे 0









