
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ को रिलीज होने में बस कुछ ही दिन रह गए है । कुछ दिनों में फिल्म थिएटर्स में दस्तक देने वाली है । हाल में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था , जिसने ऋतिक के फैंस के बीच एक्साईटमेंट बढ़ा दी थी। अब इस बीच फिल्म के खूंखार विलेन का लुक जारी कर दिया गया है ।
‘फाइटर’ की शुरुआत एकटर्स के फर्स्ट लुक के साथ हुई थी, लेकिन विलेन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी । पहली बार विलेन का चेहरा ट्रेलर रिलीज के साथ सामने आया, जिसने हर किसी का ध्यान आकर्शित किया ।
‘फाइटर’ की रिलीज से चंद दिन पहले अब फिल्म के विलेन का लुक जारी किया गया है। पोस्टर में विलेन को देखकर इतना कहा जा सकता है कि ऋतिक रोशन संग उनका फाइट सीन देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि दोनों एक्टर्स टक्कर के हैं।
इस फिल्म में विलेन का किरदार ऋषभ साहनी निभा रहे हैं । वहीं फिल्म के पोस्टर की बात करें तो एक्टर कई सारे चोट के निशान के साथ हाथ में मशीन गन लिए फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आपको बतां दे फिल्म ‘फाइटर’ ऋषभ शेट्टी की डेब्यू फिल्म है ।








