डेस्क: दिल्ली का जेएनयू विश्नविद्यालय एक बार फिर से सुर्खियों में है. विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों नें जोरदार हंगामा किया. हंगामा देख वहां पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में आज शाम जमकर मारपीट हुई है. जिसमें आधा दर्जन छात्र घायल हुए हैं. घायलों ने यूनिवर्सिटी स्टाफ और गार्डों पर उनसे मारपीट का आरोप लगाया है.
दिल्ली
— भारत समाचार (@bstvlive) August 22, 2022
➡जेएनयू कैम्पस में छात्रों का जोरदार हंगामा
➡JNU में हुई मारपीट, आधा दर्जन छात्र घायल
➡छात्रों ने यूनिवर्सिटी के स्टाफ पर लगाए आरोप
➡2 साल से स्कॉलरशिप रुकी हुई है- छात्र
➡छात्रों ने वित्त अधिकारी का घेराव किया।#Delhi pic.twitter.com/fjY7fCTzJz
छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय की छात्रों की 2 साल से स्कॉलरशिप रुकी हुई है जिसके निस्तारण के लिए परिसर के वित्त अधिकारी कोई जवाब नहीं दे रहे हैं, ऐसे में छात्रों नें छात्रों ने वित्त अधिकारी का घेराव किया. छात्रों नें विश्वविद्यालय पर आरोप लगाया कि स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और उनसे मारपीट की. इस मामले को लेकर छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने मारपीट की है. इसकी रिपोर्ट वो पुलिस में दर्ज कराएंगे.