
मनोरंजन डेस्क- सुपरस्टार एक्टर प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के सिनेमाघरों में रिलीज के बाद से ही जमकर बवाल हुआ.फिल्म के सीन्स और डायलॉग को लेकर खूब खरीखोटी सुनाई गई .लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए. इसके बाद फिल्म के मेकर्स और राइटर ने मिलकर लोगों के रिएक्शन पर ध्यान देते हुए कुछ डायलॉग्स को बदलने का फैसला लिया.
विवाद में फंसने के बाद मेकर्स ने नए डायलॉग खिलवाए.कलाकारों को फिर से स्टूडियो बुलाया गया और फिर से डबिंग की गई.
2 से 3 दिन के अंदर डायलॉग्स को चेंज करते हुए फिल्म को दोबार से दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर उतारा गया.फिल्म में अब बदले हुए डायलॉग्स कुछ इस तरीके से है कि जहां पर बजरंगबली बोल रहे थे- कपड़ा तेरे बाप का,तेल तेरे बाप का,तो जलेगी भी तेरे बाप की…अब बदले हुए डायलॉग में हनुमान जी कहते है कि कपड़ा तेरी लंका का,तेल तेरी लंका का, आग भी तेरी लंका की,और जलेगी तेरी लंका ही…
इसके अलावा जहां पर लंका लगा देंगे बोला जा रहा था वहां पर अब लंका में आग लगा देंगे कर दिया गया है. और तो और जहां पर तू-तड़ाक वाले शब्दों का इस्तेमाल किया गया था.उसे बदलकर तुम और तुम्हारा कर दिया गया है.
कमाई में लगातार गिरावट
बता दें कि मंगलवार के बाद से फिल्म की कमाई में काफी गिरावट भी देखने को मिली.पांचवे दिन फिल्म की कमाई वर्ल्डवाइड कलेक्शन में करीब 20 करोड़ रही. वहीं फिल्म के रिलीज होते ही विवादों से ज्यादा घिरने पर हिंदू सेना ने फिल्म को बैन कराने की याचिका दर्ज कराई थी.याचिका में कहा गया था कि फिल्म से सनातन धर्म की भावनाएं आहत हुई है.
फिलहाल बदले हुए भी डायलॉग लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहे है.दर्शकों का मन फिल्म को लेकर हटता जा रहा है.देखने वाली बात ये होगी कि बदले हुए डायलॉग दर्शकों में दिल में कितना उतर पाते है या नहीं.








