
देवरिया– अभी कुछ समय तक ऐसा था कि फाइनेंस कंपनियां आपको लोन के लिए फोन किया करती थी….क्या आपको लोन चाहिए…..अपना थोड़ा सा समय निकाल कर हमारी बात सुन लीजिए….लेकिन अपने लुभावने शब्दों से लोगों को रिझाने वाली फाइनेंस कंपनियां आजकल गुंडागर्दी पर उतर आई है.
ताजा मामला देवरिया का है,जहां पर एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की गुंडागर्दी देखने को मिली है. और मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है.
जहां एक बेटे ने कंपनी का कर्ज नहीं चुकता किया, तो घर पर अकेले रह रहे लाचार बुजुर्ग पिता के लिए रखे गए अनाज पर कंपनी के कर्मचारियों ने कब्जा कर लिया. जबरदस्ती कंपनी के कर्मचारियों ने बोरों में अनाज को भर लिया और उसे उठा ले गए. प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों की ये दबंगई वाली करतूत सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है.
मामला रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के बैदा गांव का है. ऐसा बताया जा रहा है कि इस गांव के रहने वाले बुजुर्ग दुर्गा पासवान के लड़के इंद्रजीत ने अन्नपूर्णा नामक एक फाइनेंस कंपनी से कुछ महीने पहले 40 हजार रुपए अपने बीमारी के इलाज के लिए कर्ज लिया था और धीरे-धीरे कंपनी को 25 हजार रुपया चुकता भी कर दिया था इस दौरान बाकी रुपया वसूलने के लिए अन्नपूर्णा फाइनेंस कंपनी के तीन कर्मचारी बाइक से उसके घर आ धमके……और मौके का फायदा उठाकर बुजुर्ग को घर में अकेला पाकर अनाज की बोरियों को हथिया लिया…
कहा जा रहा है कि ये फाइनेंस कंपनी नहीं है बल्कि वसूली गैंग कंपनी है.. जो पहले लोगों को लोन देती है और फिर उनसे वसूली का खेल खेलने लगती है.
अब आलम ये हो गया है कि बुजुर्ग दुर्गा भूखे पेट सो रहे है.और अब दाने-दाने के लिए मोहताज हो गए है. और मजबूरी में आस-पड़ोस के लोगों से मांग-मांग कर किसी तरीके से अपना गुजारा कर रहे है.
वहीं मामले पर ग्राम प्रधान ने कहा कि कंपनी ने गलत किया है हम लोगों ने पुलिस में शिकायत की है अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि बुजुर्ग दुर्गा पासवान ने एकौना थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है.