संसद सत्र में क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता देने पर बोली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा, बिटक्वॉइन को करेंसी माने जाने के लिए कोई प्रस्ताव नहीं है, और सरकार की कोई योजना भी नहीं है। बता दें, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा है कि सरकार का Bitcoin को देश में करेंसी के तौर पर मान्यता देने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बताया कि सरकार बिट्कॉइन को लेकर किये जाने वाले ट्रांजैक्शन का कोई डाटा नहीं रखती है।
Govt of India does not collect data on Bitcoin transactions. No proposal to recognise Bitcoin as a currency in the country: Ministry of Finance in a written reply in Lok Sabha
— ANI (@ANI) November 29, 2021
आपको बता दें वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से जब सवाल किया गया कि क्या बिट्कॉइन को करेंसी की मान्यता देगी सरकार? इसके उत्तर में वित्त मंत्री ने जवाब देते हुए कहा NO Sir. वित्त मंत्री से भी सवाल पूछा गया कि क्या सरकार कोई जानकारी है कि देश में बिट्कॉइन ट्रांजैक्शन में लगातार इजाफा हो आ रहा है? इसका उत्तर देते हुये वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार बिट्कॉइन में किये गए ट्रांजैक्शन का कोई डाटा नहीं रखती है।