
बेंगलुरु- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने ने कहा कि 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी. उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा. लेकिन आज राहुल गांधी बोलते हैं कि मैं गांधी हूं, सावरकर नहीं. निर्मला सीतारमण ने पूछा कि क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी थी?
#WATCH 2019 में राफेल के आरोपों में जब राहुल गांधी ने बयान दिए तब उन्हें सर्वोच्च न्यायालय में माफी मांगनी पड़ी। उससे पहले RSS के खिलाफ जब गलत बयान देने पर लिखित माफीनामा देना पड़ा। आज आप(राहुल गांधी) बोलते हैं मैं गांधी हूं सावरकर नहीं। क्या उन्हें याद है कि उन्होंने माफी मांगी… pic.twitter.com/tERa41nG5K
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2023
बता दें कि राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर बीजेपी आक्रामक रुख अपनाए हुए है और लगातार उनसे माफी मांगने की मांग कर रही है. भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी को विदेश की जमीन पर भारत का अपमान किया है, इसलिए उन्हें मांफी मांगनी चाहिए. राहुल गांधी ने ब्रिटेन के दौरे पर कहा था कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है. वहीं, राहुल गांधी का कहना है कि उनका नाम सावरकर नहीं गांधी है, वह मांफी नहीं मांगेंगे.








