UP Police Exam 2024: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले पर FIR, विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में कुल पांच चरणों में आयोजित हो रही है, जिसका पहला चरण 23 अगस्त को था।

पांच चरणों में होने वाली यूपी सिपाई भर्ती परीक्षा के पहले चरण सकुशल संपन्न हो गई है। इसी बीच भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की अफवाह फैलाने वाले पर FIR दर्ज हो गई है। इस मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड ने लखनऊ के हुसैनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाई गई है।

विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में अफवाह फैलाने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(2)/338/336(3)/ 336(4)/340 (1)/ 340 (2) के साथ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश की धारा 13 और आईटी एक्ट की धारा 66 C और D के तहत मुकदमा दर्ज कराई गई है। दरअसल, भर्ती परीक्षा के पहले दिन 23 अगस्त को दोनों पालियों की परीक्षा खत्म होने के बाद, पहली पाली के प्रश्न पत्र को लेकर पहले का टाइम लगाकर वीडियो बनाया गया और सोशल मीडिया पर परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की खबर फैलाई गई। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भर्ती बोर्ड ने वीडियो की जांच कर हुसैनगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया।

31 अगस्त परीक्षा का अंतिम चरण

गौरतलब है कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में कुल पांच चरणों में आयोजित हो रही है, जिसका पहला चरण 23 अगस्त को था। वहीं दूसरा चरण आज यानी शनिवार 24 अगस्त को है। इसके अलावा बाकी बचे चरणों की परीक्षा 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित होगी।

Related Articles

Back to top button