याजदान बिल्डर सहित पांच पर एफआईआर दर्ज, पैसा न मिलने पर पीड़ित ने कराया केस

महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. फहद याजदानी शहर के विवादित बिल्डर है. और याजदान बिल्डर के माध्यम से 60.48 लाख रुपये का फ्लैट बुक किया था.

लखनऊ- याजदान बिल्डर का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. इस बार याजदानी बिल्डर सहित पांच पर एफआईआर दर्ज हुई है. बिल्डर फहद याजदानी सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.

महानगर थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. फहद याजदानी शहर के विवादित बिल्डर है. और याजदान बिल्डर के माध्यम से 60.48 लाख रुपये का फ्लैट बुक किया था. जानकीपुरम के एकता पार्क निवासी सुमित गोयल ने केस कराया है.

भुगतान करने के बाद पता चला कि बिल्डर का अपार्टमेंट अवैध है. और पैसा न मिलने पर पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया.

बता दें कि ये कोई पहली बार नहीं हैं जब याजदान बिल्डर विवादों से घिरे हों.इससे पहले भी बिल्डर काफी ज्यादा विवादों में रहे हैं.

Related Articles

Back to top button