
लोहिया हेड पावर हाउस में 33kv के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने से आग लग गई है। आग लगने से ब्रेकर और सिटी पूरी तरह जल गए है। खटीमा, झनकट सहित आसपास के शहरों की विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई है। विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी विद्युत आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं।

प्रदेश में वर्तमान में एक ओर विद्युत की कमी के चलते विद्युत कटौती की जा रही है। वही आज खटीमा से 6 किलोमीटर दूर लोहिया हेड पावर हाउस में जहां से खटीमा टनकपुर सहित कई क्षेत्रों की बिजली सप्लाई होती है वहां पर 33 केवी के ब्रेकर और सिटी में इंटरनल फाल्ट होने के कारण धमाके के साथ आग लग गई।

धमाका इतनी तेज था कि दूर तक लोगों को धमाका और आग की लपटें उठती दिखाई दी। लोहिया हेड पावर हाउस में आग लगने की सूचना पर तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाया लेकिन आग बुझाने तक 33kv के ब्रेकर और सिटी जलकर राख हो चुके थे।
खटीमा विद्युत विभाग के एसडीओ अंबिका यादव ने मीडिया को बताया कि लोहिया हेड पावर हाउस में 33 केवी के ब्रेकर और सिटी फाल्ट आने के कारण जलकर राख हो गए जिससे खटीमा सहित कई स्थानों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विद्युत विभाग विद्युत व्यवस्था सुचारू करने के लिए तेजी से काम कर रहा है, उम्मीद है जल्द विद्युत व्यवस्था सुचारू की जा सकेगी।









