न्यूयॉर्क. कोरोना महामारी की मार झेल रहे अमेरिका से एक बड़ी खबर सामने आई है। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। अपार्टमेंट में भीषण आग लगने से 9 बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताये जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपार्टमेंट के दूसरी और तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगी। आग लगने के बाद फायर विभाग के करीब 200 फाइटर्स मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग लगने की वजहों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
हादसे पर दुख जताते हुए मेयर एरिक एडम्स ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में हुए हादसों में भीषण आग की घटना एक है। उन्होंने कहा ये न्यूयॉर्क शहर के लिए एक भयावह और दर्दनाक क्षण है। आग को मूल रूप से संदिग्ध नहीं माना जा रहा है, लेकिन कारणों की जांच की जा रही है।