
फिरोजाबाद. योगी सरकार की सख्त कानून व्यवस्था और यूपी पुलिस का खौफ अपराधियों में साफ दिख रहा है। फिरोजाबाद में थाना रसूलपुर में एनकाउंटर के डर से लूट के आरोपी ने थाने में सरेंडर किया है। आरोपी तख्ती हाथ में लेकर थाने पहुंचा और तख्ती में लिखा मुझे पुलिस गोली ना मारे मैं समर्पण कर रहा हूं।

जानकारी के मुताबिक, फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के मोहल्ला दुर्गा नगर में 1 माह पहले हुई लूट की घटना के आरोपी भोला यादव ने थाने में आत्मसमर्पण किया है। आरोपी तख्ती हाथ में लेकर थाने पहुंचा और तख्ती में लिखा मुझे पुलिस गोली ना मारे मैं समर्पण कर रहा हूं।
आरोपी भोला यादव पुलिस को बताया मैं लूट की घटना का आरोपी भोला यादव हूं मेरे द्वारा लूट की घटना की गई थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें, एक महीने पहले व्यापारी के साथ दुर्गा नगर में रात्रि के समय लूट की घटना हुई थी।









