Road Safety World Series का पहला मुकाबला आज, सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व में ये खिलाडी होंगे भारतीय टीम का हिस्सा !

10 सितंबर से कानपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का आगाज होने रहा है। शनिवार को भारतीय क्रिकेट प्रशंसक एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को खेलते हुए देखेंगे। यह मौका एक बार फिर से कानपुर वासियों को मिलने जा रहा है। शहर के ग्रीन पार्क एक बार फिर से सचिन–सचिन के नारों से गूंजेगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने जा रहा हैं।

सचिन तेंदुलकर के नेतृत्व वाली इंडिया लीजेंड्स शनिवार को इस सीरीज के पहले मुकाबले में जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली साउथ अफ्रीका लीजेंड्स से भिड़ेगी। इंडिया लीजेंड्स 14 सितम्बर 2022 को वेस्ट इंडीज लीजेंड्स के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी। इस सीरीज का सीजन 2, 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2022 तक कानपुर, रायपुर, इंदौर और देहरादून के मैदानों में खेला जाएगा।

बतादें कि इस सीरीज में कुल 8 टीमें आएंगी भारत की टीम 7 तारीख से लखनऊ से होते हुए कानपुर के लैंड मार्क होटल में पहुंचना शुरू हो गया था। और खिलाड़ियों को रुकने के लिए कानपुर के लैंडमार्क ,विजयविला, और रॉयल क्लिप होटल में व्यवस्था की गई है इन होटलों में लगभग 200 कमरे बुक कर दिए गए हैं 10 सितंबर को होने वाले इस मैच का आगाज ग्रीन पार्क के ऐतिहासिक मैदान में किया जाएगा जिसका उद्घाटन प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। इन सभी मैच के जरिए लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने की कोशिश की जाएगी। इस टूर्नामेंट के सभी 7 मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाएंगे।

इंडिया लीजेंड्स टीम: सचिन तेंदुलकर (C), सुरेश रैना, युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार, राहुल शर्मा

दक्षिण अफ्रीका टीम: जोंटी रोड्स (C), अल्विरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूगर, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोहान बोथा, जोहान वैन डेर वाथ, लांस क्लूजनर, एल। नॉरिस जोन्स, मखाया एनटिनी, मोर्ने वैन विक , टी तशाबाला, वर्नोन फिलेंडर, ज़ेंडर डी ब्रुइनो

Related Articles

Back to top button