पहले एक, फिर दूसरी, फिर तीसरी , पति की मौत के बाद नौकरी मांगने दफ्तर पहुंची पत्नियां, अफसरों के उड़े होश

यूपी की झांसी से चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने 3 पत्नियां कार्यालय पहुंच गई. इस मामले को देख अफसरों का दिमाग चकरा गया जिसके बाद अफसरों ने शादी का कार्ड एवं अन्य दसतावेज सबूत के तौर पर मृतक की पत्नियों से मांग लिए

यूपी की झांसी से चौका देने वाला मामला सामने आया है, यहां पति की मौत के बाद अनुकंपा नौकरी मांगने 3 पत्नियां कार्यालय पहुंच गई. इस मामले को देख अफसरों का दिमाग चकरा गया जिसके बाद अफसरों ने शादी का कार्ड एवं अन्य दसतावेज सबूत के तौर पर मृतक की पत्नियों से मांग लिए।

दरअसल, माताटीला सिचाई खंड में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी के तौर पर एक संतोष कुमार नाम का व्यक्ति काम करता था जिसकी फरवरी के महीने में कैसर के चलते मौत हो गई थी। मौत के कुछ दिनों बाद उसकी तीनों पत्नियां एक के बाद एक नौकरी मांगने माताटीला कार्यालय पहुंच गई , जोसको देख अफसर चकरा गए। बड़ी बात तो ये है कि जब अफसर ने पूछा पहली पत्नि कौन है तो सबने अपने आपको पहली पत्नी होने का दावा किया।

पति की मृत्यू के बाद सबसे पहले उनकी जगह नौकरी की मांग लेकर तालबेहट निवासी क्रांति वंशकार पहुंची, उन्होनें संतोष के मृत्यु प्रमाण पत्र , वरिस्यान समेत अन्य दस्तावेज अफसरों को सौंपे। उसी के कुछ दिन बाद भोपाल निवासी सुनीता वर्मा भी कार्यालय पहुंच गई उन्होनें भी अपने आपको संतोष की पत्नि बताकर नौकरी मांगने की गुहार लगाई, अफसरों ने जब सबूत मांगे तो सुनीता ने भी शादी का कार्ड एवं अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए। इन दोनों लोग की कागजात की छानबीन चल ही रही थी कि इतने में तालबेहट निवासी रज्जो भी खुद को संतोष की पत्नि बता माताटीला कार्यालय पहुंच गई और नौकरी की गुहार लगाने लगी । इस मामले को देख अफसरों का सर चकरा गया । वहीं अधिशासी अभियंता पंकज सिंह का कहना है कि मामले की छान बीन कराई जा रही है ।

Related Articles

Back to top button