
सलमान खान के बाद अब सांसद पप्पू यादव भी बिश्नोई गैंग के निशाने पर आ गए हैं। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से अब पप्पू यादव को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। बताया जा रहा है कि धमकी फोन पर दी गई थी। जिसमें लॉरेंस के गुर्गे ने पप्पू यादव से कहा कि वो सलमान खान के मामले से अलग रहें। उनकी लगातार रेकी की जा रही है। फिलहाल के लिए इस मामले को लेकर पप्पू यादव ने डीजीपी बिहार को अवगत कराया है और इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज करा दी गई है। ताकि, समय रहते इस पर रोक लगाई जा सके।
पप्पू यादव ने दी थी लॉरेंस को धमकी
बता दें की पप्पू यादव ने कहा था कि अगर कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में लॉरेंस जैसे दो कौड़ी के पूरे नेटवर्क को अकेले ही धवस्त कर दूं। हालांकि, इसके बाद जब पप्पू यादव ने प्रेस कॉन्फ्रैंस बुलाई थी। तब उन्होंने लॉरेंस से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब देने से ही मना कर दिया था।