IND vs SL सीरीज का पहला टी20 आज, श्रीलंका के खिलाफ लखनऊ में खेला जायेगा मैच…

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज लखनऊ में खेला जाएगा. श्रीलंका का यह भारत का पहला दौरा है. पहले टी20 में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम किस लक्ष्य के साथ जीत हासिल करेगी यह देखने वाली बात होगी.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम पर शाम 7 बजे से खेला जाएगा. इसके बाद बाकी दो मैच धर्मशाला में 26 और 27 फरवरी खेला जायेगा. मैच को लेकर भारतीय टीम पूरी तरीके से तैयार है. यह भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम नें टी20 में अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है.

पिछले मैच में भारतीय टीम नें वेस्टइंडीज पर 3-0 से काफी अच्छी जीत हासिल की थी. अब सबकी निगाहें आज के मैच पर टिकी है. हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि सूर्यकुमार यादव, दीपक चाहर, विराट कोहली और ऋषभ पंत के जगह टीम में किसे मौका मिलेगा? देखने वाली बात यह भी है कि रोहित मुकाबले में संजू को मध्यक्रम के बल्लेबाज के तौर पर उतारतें हैं या नही.


ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आज टीम 11 के तौर पर रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल खेल सकतें है.

भारत और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 22 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 14 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है.
भारत और श्रीलंका के बीच पहले टी20 इंटरनेशनल मैच का लाइव प्रसारण आप स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स 3 पर देखा जा सकेगा.

Related Articles

Back to top button