शादी में शामिल होने आई महिला और उसके तीन बच्चों समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई। टायर के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग के चपेट में प्रथम तल पर रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई। टायर के गोदाम में अज्ञात कारणों से लगी आग के चपेट में प्रथम तल पर रहने वाले एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।

मुरादाबाद के गलशहीद थाना इलाके के असालतपुर में संकरी गली में बने एक तीन मंजिला मकान के निचले तल पर बने गौदाम में आग ने इतना जल्दी अपना रौद्र रुप धारण कर लिया कि प्रथम तल पर रह रहे लोगों को कुछ सोचने समछने का मौका तक नहीं मिला। मकान में घटना के वक्त 12 लोग थे, जैसे तैसे स्थानीय लोगों ने पड़ोस के घर से सीडी लगाकर 7 लोगो को सकुशल बचा लिया, लेकिन मकान के प्रथम तल पर  मौजूद 5 लोगो की धुएं व आग की लपटों में घिरने से दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के मुताबिक 26 अगस्त घर में शादी थी। जिन लोगों की मृत्यु हुई है वे शादी में शामिल होने रानीखेत से आई थी और देखते ही देखते खुशी का माहौल कैसे गम में तब्दील हो गया किसी को कुछ पता ही नहीं चला। शमा परवीन ने अपनी 65 वर्षीय मां क़मर आरा और तीनो बच्चों को बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग और धुएं में घिरने के कारण सभी की मौत हो गई।

आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और पुलिस के आला अधिकारियों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर आग में फंसे परिवार के 7 लोगों को दूसरी मंजिल से सीडी लगाकर नीचे उतारा और अस्पताल में भर्ती करा दिया जहां उनको सही होने पर घर भेज दिया गया। मकान के प्रथम तल से फायर ब्रिगेड की टीम ने तीन बच्चों ओर दो महिला सहित 5 लोगों को निकालकर ज़िला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उन सभी को मृत घोषित कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम के एक सदस्य शिव कुमार धुएं के कारण बेहोश हो गए जिन्हे ऑक्सीजन मास्क से ऑक्सीजन दी गई। हादसे में 5 लोगो की मौत जानकारी मिलने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए हर संभव सहायता करने के निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Nový recept: Jak se zbavit Záchrana rajčat: bojování s letním krupobitím Letní životní trik: Stačí 2 lžíce a vaše boty budou 5 tipů, jak udržovat Uvařte si nadýchané