
वाराणसी। जनपद में धरना – प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में रहने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। इस बार धरना – प्रदर्शन नही बल्कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ छेड़खानी और मारपीट को लेकर विश्वविद्यालय सुर्खियों में है। दरअसल शनिवार की शाम काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ने वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस से विश्वविद्यालय में छेड़खानी और मारपीट किए जाने की शिकायत की। छात्रा की शिकायत मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। वही छात्रा के साथ विश्वविद्यालय में हुए छेड़खानी की शिकायत पर विश्वविद्यालय प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस की टीम इस पूरे मामले में तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
साइबर लाइब्रेरी में छात्रा ने मारपीट और छेड़खानी किए जाने का लगाया आरोप
छात्रा का आरोप है कि साइबर लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान सौरभ राय नामक छात्र अपने अन्य साथियों के साथ उसके सीट पर जांच बदसलूकी करने लगा और प्रशासन का नाम लेकर बाहर जाने की बात कही। छात्रा का आरोप है कि जब वह साइबर लाइब्रेरी से सेंटर लाइब्रेरी की तरफ जाने लगी तो उक्त आरोपियों ने गाली देकर संबोधन करने लगे, वही दो लड़कों ने हांथ पकड़कर जबरदस्ती करते हुए धक्का दे दिया। लडको ने जबरदस्ती हाथ पकड़कर सेंट्रल लाइब्रेरी तक गाली देते हुए ले गए। छात्रा ने इस घटना के बाद मानसिक तनाव में होने की बात कही है।
लंका थाने में आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, जांचे में जुटी पुलिस टीम
काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा के साथ हुए छेड़खानी और मारपीट की शिकायत मिलने पर लंका थाने की पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।।पुलिस के अनुसार पीड़िता ने एक नामजद और अज्ञात के खिलाफ शिकायत किया है। छात्रा की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। वही इस मामले की जांच किया जा रहा है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। लंका थाने की पुलिस टीम उक्त मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से संपर्क कर बीएचयू के सेंटर लाइब्रेरी और साइबर लाइब्रेरी की सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।









