यूपी में बाढ़ का कहर जारी, सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में हुए जलमग्न

बाढ़ का कहर दिखाई दे रहा है.सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में जलमग्न हुए. हरदोई सदर के गांव को बाढ़ ने चपेट में ले लिया है.

लखनऊ- एक तरफ उत्तर प्रदेश में जोरदार मानसूनी बारिश हो रही है, दूसरी तरफ बारिश के बाद बाढ़ का कहर दिखाई दे रहा है. कई जिलों में जैसे श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, बरेली के 600 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में हैं. कई जिलों में शहर में बाढ़ का पानी घुस गया है.

बाढ़ की वजह से शाहजहांपुर का सबसे बुरा हाल है. यहां की गर्रा नदी का पानी शहर में घुस गया है. घरों में इस तरीके से पानी घुसा है कि लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं हरदोई की चार तहसीलों में बाढ़ का कहर दिखाई दे रहा है.सैकड़ों गांव बाढ़ के पानी में जलमग्न हुए. हरदोई सदर के गांव को बाढ़ ने चपेट में ले लिया है. संपर्क मार्गों के ऊपर से पानी निकलने लगा है.फसले चौपट हो गई है. मजबूरन लोग सड़कों पर डेरा डालने लगे है.

बता दें कि नेपाल के बैराजों से लगातार पानी छोड़े जाने और भारी बारिश की वजह से पूर्वांचल में राप्ती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.श्रावस्ती के काकर धारी घाट व भिनगा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर के बांसी, गोरखपुर के रिगोली व बर्डघाट पर राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. बांसी, रिगोली व बर्डघाट मेंराप्ती खतरेके निशान सेऊपर बह रही है.घाघरा बहराइच के बीकेघाट पर बढ़ रही है हालांकि यहां यह अभी खतरे के निशान से नीचे हैं.गंगा नदी का जलस्तर भी कन्नौज के गुमगु टिया, कानपुर देहात के अंकिनघाट, कानपुर नगर, रायबरेली के डलमऊ, प्रयागराज के फाफामऊ, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर व बलिया में बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button