बाराबंकी में बाढ़ जैसे हालात, घरों में फंसे लोग, SDRF, NDRF, PAC और पुलिस राहत कार्य में जुटी

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ...

उत्तर प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो चुका है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेशभर में अलर्ट जारी किया है। अगले 3 दिनों तक भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जाहिर की है। बाराबंकी में लगातार मूसलाधार बारिश से शहर के कई इलाकों में भारी जलप्रलय जैसी स्थिति बनी हुई है। शहर के अधिकांश मोहल्लों में बाढ़ जैसे हालात हैं। सैकड़ों लोग अपने घरों में फंसे हुए है।

जिले के कमरियाबाग, छाया चौराया और पटेल तिराहे , ओबरी के कोठीडीह, विकास भवन के निकट शांतिपुरम व नई बस्ती में लगातार जलभराव बना हुआ है। आधे से ज्यादा शहर में दो दिनों से बिजली कटी, लोगों का जीना मुहाल हो गया है। राहत और बचाव में SDRF, NDRF, PAC और पुलिस के साथ राजस्व टीम लगी हुई है। टीम नाव चलाकर घरों में फंसे लोगों को राहत सामग्री पहुंचा रही है।

बता दें कि यूपी के कानपुर, लखनऊ, आगरा, अयोध्‍या, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी समेत कई ज‍िलों में बीते कई दिनों से ही झमाझम बार‍िश हो रही है। मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक मो दानिश के मुताबिक मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो अगले दो दिनों तक सक्रिय रहेगा। जिसके चलते प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

वहीं, मौसम विभाग ने जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है उसमें अमेठी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, सुल्तानपुर, गोंडा, श्रावस्ती, रायबरेली, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर सहित आसपास के जिले शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button