नेपाल में भारी बारिश की वजह से गोरखपुर में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन अलर्ट

पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगाड़ने लगे हैं। राप्ती नदी के बढ़ते जल स्तर ने गोरखपुर के...

पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगाड़ने लगे हैं। राप्ती नदी के बढ़ते जल स्तर ने गोरखपुर के ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा कर दी है। इससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है क्योंकि कई लोगों को मजबूरी में ऊंचे स्थानों पर जाना पड़ा है।

जिला आपदा एक्सपर्ट गौतम गुप्ता ने बताया कि सभी लोग फील्ड में रहें और जो भी बाढ़ से प्रभावित व्यक्ति हैं या जिनके घरों में पानी घुसा हुआ है, उनकोे सुरक्षित स्थानों पर स्थापित करें और उन्हें पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। बहरामपुर में अभी जो पानी है वो पानी बहुत धीरे-धीरे बढ़ रहा है और जो आज डेंजर लेवल है वो 74.88 है जो की 0.1 मीटर ही केवल डेंजर लेवल से नीचे है। लेकिन, जो पीछे से पानी आ रहा है उससे अनुमान है कि एक-दो दिन में पानी बढ़ेगा। फिर उसके बाद पानी घटने लगेगा।

आने वाले दिनों में जल स्तर बढ़ने की आशंका को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से जरूरत की चीजें देने और मुश्किल वक्त में मदद पहुंचाने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button